scriptSamsung Galaxy M40 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स | Samsung Galaxy M40 launched in india with triple rear camera | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy M40 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Galaxy M40 पंच Hole डिस्प्ले के साथ आता है
Galaxy M40 को बिक्री के लिए 18 जून को उपलब्ध कराया जाएगा
Reliance Jio और Vodafone Idea के यूजर्स को मिल रहा फायदा

Jun 12, 2019 / 10:12 am

Vishal Upadhayay

samsung

Samsung Galaxy M40 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung ने अपने M सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने galaxy m40 को पेश किया है जिसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) और कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा। यह M सीरीज में आने वाला चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले Galaxy M10, M20 और M30 को इसी साल पेश किया जा चुका है। Galaxy M40 पंच Hole डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है।

यह भी पढ़ें

इन तरीकों से आपके बिजली का बिल हो जाएगा आधा, चलाएं पूरे दिन AC

Samsung Galaxy M40 कीमत और ऑफर्स

Galaxy M40 को 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को पहली बार फ्लैश सेल के लिए 18 जून को दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इनमें रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहकों को 4G डबल डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को 255 रुपये के रिचार्ज पर 3,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। स्मार्टफोन को Midnight Blue और Seawater Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

3 लाख रुपये से भी कम में खरीदें ये 3 शानदार कारें, 33.44Km देती हैं माइलेज

Samsung Galaxy M40 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Galaxy M40 में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस TFT LCD इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल का है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy M40 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो