scriptSamsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स | Samsung Galaxy M30s launched in india with 48mp camera | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy M30s को बिक्री के लिए 29 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा
Samsung Galaxy M30s की शुरुआती कीमत13,999 रुपये है
Samsung Galaxy M30s ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा से है लैस

Sep 18, 2019 / 03:26 pm

Vishal Upadhayay

newsamsung.png

नई दिल्ली: Samsung Galaxy M30 के अपडेटेड वेरिएंट Galaxy M30s को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जैसा की पहले ही बताया गया था कि फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। यह कंपनी की मिड सेगमेंट स्मार्टफोन है तो आइए जानते हैं इसे स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में।

यह भी पढ़ें

Apple iPhone 11 सीरीज 20 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध, Flipkart पर हुई लिस्टिंग

Samsung Galaxy M30s कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M30s को भारत में दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत13,999 रुपये है और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। ग्राहक इस फोन को Opal Black, Peral White औरSapphire Blue कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे सेल के लिए 29 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) और कंपनी की ऑनलाइन साइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Xiaomi Mi 9 Lite ट्रिपल रियर कैमरा और 4030mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy M30s स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080 x 2340) पिक्सल का है। इसमें नया एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में मौजूदा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Google Pixel 4 XL की लॉन्चिंग से पहले कैमरे की जानकारी हुई लीक, 15 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy M30s कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy M30s भारत में 48MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें अन्य फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो