Samsung Galaxy A8 स्पेसिफिकेशन हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5D व 3D ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है और मेटल फ्रेम की बॉडी दी गयी है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6 जीबी रैम में लॉन्च किया गया है और इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्ट ब्यूटी व अपर्चर f/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3,700 MAH की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम, 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ5, जीपीएस और 3.5mm हैडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy A8 की भारत में कीमत 34,990 रुपये रखी गयी है