Samsung Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस हैंडसेट स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर CPU SoC का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने Galaxy A70 को दो वेरिएंट बाजार में पेश किए हैं। इसमें 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट शामिल हैं और इन दोनों ही वेरिएंट के साथ 128GB की स्टोरेज दी गयी है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, VoLTE व 4G LTE और GPS जैसे बेहतरी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
गौरतलब है कि कंपनी ने Samsung Galaxy A70 के साथ
Samsung Galaxy A80 को भी पेश किया है, जिसमें 6.7 इंच का फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। समें स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टाकोर प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में यूजर्स को 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर फोन काम करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,700mAh की बैटरी दी गयी है।