दोनों स्मार्टफोन्स में हैं कमाल के फीचर्स
Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G दोनों में ही कमाल के फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।
Samsung Galaxy A55 5G :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Super AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में Gorilla Glass Victus+ डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Exynos 1480 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy A35 5G :-
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Super AMOLED स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में Gorilla Glass Victus+ डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।
कितनी है कीमत और कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?
Samsung Galaxy A55 5G और Samsung Galaxy A35 5G दोनों की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि दोनों की कीमतों का खुलासा 14 मार्च को सैमसंग के लाइव इवेंट में कर दिया जाएगा। इसी इवेंट में इस बात का खुलासा भी कर दिया जाएगा कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा।