scriptSamsung Galaxy A10s के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत | Samsung Galaxy A10s price cut in India | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy A10s के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

Samsung Galaxy A10s की कीमत हुई कम
2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है

Oct 31, 2019 / 01:58 pm

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A10s

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A Series के नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए10एस की कीमत में कटौती की गयी है। अगर ग्राहक इस फोन को ऑफलाइन स्टोर से खरीदते हैं तो 500 रुपये की छूट मिलेगी। 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है, लेकिन अब फोन को 8,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को 9,499 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है।स्मार्टफोन Green, Black और Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A10s Specifications

स्मार्टफोन Galaxy A10s में 6.2-इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गयी है, जिसका (1520×720 pixels) है। फोन में Exynos के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड OneUI पर काम करता है। हैंडसेट के स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें

अक्टूबर में इन Smartphones की पहली बार हुई सेल, जानिए फीचर्स व कीमत

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A10s में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/1.8 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। Samsung Galaxy A10s में कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A10s में 4G VoLTE support, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, FM Radio और 3.5mm ऑडिया जैक दिया गया है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy A10s के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो