Realme 5 के बाद अब कंपनी ला रही स्मार्टफोन की नई सीरीज, अगले हफ्ते होगा लॉन्च
यहां इसी साल लॉन्च हुए Galaxy M20 के 3 जीबी रैम व32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये और Galaxy M40 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन के अलावा Gear S3 स्मार्ट वॉच को 15,990 रुपये में बिक्री के लिस्ट किया गया है। साथ ही Galaxy Fit e स्मार्ट फिटनेस बैंड को 2,490 रुपये में बेचा जा रहा है।
OnePlus TV 55 इंच QLED डिस्प्ले के साथ आएगा, कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी की इस सेल में ग्राहक Samsung Smart 7-in-1 32 इंच टीवी पर भी छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस टीवी को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा होम अप्लायंस पर भी 45% तक की छूट दी जा रही है। साथ ही Harman Kardon और JBL के स्पीकर्स पर 55% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।