iQOO 3 Offers
इसके अलावा ग्राहकों को इसकी खरीद पर 3,000 रुपये का इस्टेंट कैशबक मिलेगा, जिसका फायदा वो ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए पा सकेंगे। ये ऑफर EMI ट्रांसैक्शन पर भी उपलब्ध है, जो सिर्फ 15 जून 2020 तक के लिए वैलिड है। इतना ही नहीं इस फोन पर सबसे बड़ा ऑफर जियो की तरफ 12 हजार रुपये तक बेनिफिट दिया जा रहा है।
iQOO 3 Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.44-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जो 60Hz refresh rate के साथ है। फोन में Snapdragon 865 SoC का इस्तेमाल किया गया है और smartphone iQOO UI 1.0 बेस्ड Android 10 पर रन करता है। भारत में फोन को Volcano Orange, Quantum Silver और Tornado Black कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाता है।
Oppo A52 भारत में लॉन्च, 17 जून को होगी सेल, जानें कीमत व ऑफर्स
iQOO 3 Camera
फोटोग्राफी के लिए iQOO 3 के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 20x डिजीटल जूम के साथ आता है। वहीं तीसरा 13-मेगापिक्सल का वाइल्ड एंगल लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,440mAh की दमदार बैटरी है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।