अगर एप्पल अपने आने वाले आईफोन को दो सिम सपोर्ट के साथ पेेश करता है तो ये कंपनी का पहला ऐसा आईफोन होगा जो दो सिम वाला होगा। किसी भी स्मार्टफोन कंपनी के लिए भारतीय बाजार सबसे ज्यादा मायने रखता है। वहीं, भारत में डुअल सिम वाले स्मार्टफोन्स को ग्राहक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। एप्पल के इस नए पहल से हो सकता है कि भारत में उसके आनेे वाले आईफोन की बिक्री पहले से ज्यादा हो।
रिपोर्ट में IOS 12 के बीटा में सेकेंड सिम ट्रे स्टेटस भी पाया गया है। अगर ये रिपोर्ट सही है तो मुमकिन है कि सितंबर में आईफोन के एक वेरिएंट में डुअल सिम सपोर्ट दिया जाए। हालांकि, कंपनी की तरफ से ऐसी कोई आधाकारिक घोषणा नहीं की गई है। ख़बरों की मानो तो कंपनी इस बार अपने तीन नए आईफोन पेश कर सकती है। इनमें iPhone X Plus, iPhone SE और iPhone X का सस्ता वेरिएंट होगा।