script80 रूपए में 1जीबी डेटा और फ्री कॉल दे रही रिलायंस जियो | Reliance Jio to offer 1 GB Internet Data At Rs 80 | Patrika News
मोबाइल

80 रूपए में 1जीबी डेटा और फ्री कॉल दे रही रिलायंस जियो

रिलायंस जियो के आने से 15 फीसदी घट जाएगी इंटरनेट डेटा रेट

Jul 15, 2016 / 10:57 am

Anil Kumar

Reliance Jio

Reliance Jio

नई दिल्ली। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइड कंपनी रिलायंस जियो जल्द ही अपनी 4जी सर्विस शुरू करने जा रही है। खबर है कि मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी कस्टमर्स के लिए ‘फ्रीडम’ नाम से पहला प्लान स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लॉन्च करेगी। रिलायंस जियो का डेटा टैरिफ दूसरी कंपनियों से कम से कम 25 फीसदी तक कम होगा। इसके अलावा इस ऑफर में वॉयस कॉलिंग सर्विस भी फ्री होगी यानी कॉल करने के पैसे नहीं लगेंगे।

इस तरह मिलेगी सर्विस
हालांकि रिलायंस की इस सर्विस का इस्तेमाल करना इतना आसान नहीं। इसके लिए रिलायंस जियो 4जी सिम लेनी होगी जिसके बाद कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसकी पहली शर्त ये है कि रिलायंस के किसी कर्मचारी द्वारा इंविटेशन मिलने पर ही जियो 4जी सिम मिलेगी। रिलायंस का एक कर्मचारी अधिकतम 10 लोगों को इंवाइट कर सकता है। इंविटेशन मिलने के बाद सिम कार्ड के लिए 200 रूपए देने होंगे। इसकी दूसरी शर्त ये है कि सिम कार्ड के लिए रिलायंस का स्‍मार्टफोन लाइफ भी खरीदना होगा। ये फोन रिलायंस डिजीटल स्‍टोर पर मिलेगा। रिलायंस लाइफ स्मार्टफोन्स 5599 से लेकर 19499 रूपए तक कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य कई शर्तें भी हैं।


शुरू होगा प्राइस वॉर
मुकेश अंबानी ने जियो में 150000 करोड़ का इनवेस्टमेंट करके खड़ा किया है तथा इसे दुनिया की सबसे बड़ा स्टार्टअप कहा था। यह कंपनी 6 साल से देश में 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। टेलीकॉम सेक्टर में दोबारा एंट्री करने के लिए 2010 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक कंपनी को खरीदा था, जिसके पास पूरे देश का 4जी लाइसेंस था। टेलीकॉम इंडस्ट्री को डर है कि जियो के आने से प्राइस वॉर शुरू होगा।

80 रूपए में 1 जीबी डेटा
रिलायंस जियो में 1 जीबी डेटा की कीमत 80 रूपए होगी। अभी टेलीकॉम कंपनियां 1 जीबी डेटा के लिए 100 से 120 रूपए चार्ज कर रही हैं। जियो के ‘फ्रीडमÓ प्लान की वजह से दूसरी कंपनियों को टैरिफ कम करना पड़ सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 80 रूपए में 1जीबी डेटा और फ्री कॉल दे रही रिलायंस जियो

ट्रेंडिंग वीडियो