Redmi Y3 के स्पेसिफिकेशन बता दें कि इससे पहले शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके ये हिंट दे दिया था कि इस
हैंडसेट का फ्रंट कैमरा बेहद खास होगा। वहीं Redmi Y3 के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Y3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है औ फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI पर रन करेगा। इसके अलावा इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वही पावर के लिए Redmi Y3 में
redmi y2 से बड़ी बैटरी दी जाएगी।
Redmi Y2 के स्पेसिफिकेशन इस हैंडसेट में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। ग्राहक जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है और बैक में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।