script6,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Redmi, Realme और Coolpad के शानदार Smartphone, देखिए फीचर्स | Redmi, Realme and Coolpad smartphone under 6000 Rs | Patrika News
मोबाइल

6,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Redmi, Realme और Coolpad के शानदार Smartphone, देखिए फीचर्स

6,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Smartphone
इसमें Coolpad Cool 3 Plus, Redmi Go और Realme C2 है शामिल

Jun 28, 2019 / 03:26 pm

Pratima Tripathi

Smartphone

6,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Redmi, Realme और Coolpad के शानदार Smartphone, देखिए फीचर्स

नई दिल्ली: smartphone खरीदने का मन बना रहे हैं और बजट ज्यादा नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको 6,000 रुपये से भी कम कीमत के हैंडसेट के बारे में बताएंगे, जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा फोन में snapdragon प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है।
Coolpad

coolpad d Cool 3 Plus

Coolpad ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन ( Smartphone ) Cool 3 Plus को लॉन्च किया है। यह फोन Cool 3 का अपग्रेड वर्जन है। Cool 3 Plus Price के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम की कीमत 6,499 रुपये रखी गयी है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। ग्राहक हैंडसेट को 2 जुलाई से अमेजन ( Amazon ) पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 5.71 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है और आस्पेक्ट रेशियो 19.9 है। फोन में octa-core MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉइड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है।

यह भी पढ़ें

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL पर 28,000 रुपये का मिल रहा डिस्काउंट, यहां से खरीदें

सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 13 मेगापिक्सल का एआई पावर्ड कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 3,000mAh Li-ion बैटरी दी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, dual-SIM slots, Wi-Fi, Bluetooth और A-GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme c2

Realme C2

इस Smartphone के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन डायमंड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है octa-core MediaTek Helio P22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Honor Days Sale का कल आखिरी दिन, Honor View 20 पर 14,500 रुपये का डिस्काउंट

फोटोग्राफी के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Redmi Go

Redmi Go

4,499 रुपये की कीमत में Redmi Go को खरीद सकते हैं। इसमें 5 इंच HD डिस्प्ले है और इसका रेज्यूलेशन (720×1280 पिक्सल) है। फोन Android 8.1 ओरिओ (एंड्रॉएड गो एडिशन) ओएस पर काम करता है। हैंडसेट में Snapdragon 425 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 1GB रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के बैक में LED Flash के साथ 8 मेगापिक्सल का कमैरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट और एसडी स्लॉट दिया गया है जो 4G VoLTE को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ v4.1, FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट, GPS, WIFI, और 3.5MM ऑडियो जैक समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गयी है

Hindi News / Gadgets / Mobile / 6,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें Redmi, Realme और Coolpad के शानदार Smartphone, देखिए फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो