scriptRedmi Note 9 Pro Max आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स | Redmi Note 9 Pro Max Sale Today, features, Price, Offers | Patrika News
मोबाइल

Redmi Note 9 Pro Max आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

Redmi Note 9 Pro Max की सेल आज
फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है
यूजर्स को मिलेगा 4G डबल डाटा का लाभ

Jul 22, 2020 / 11:05 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स आज सेल के लिए ( Redmi Note 9 Pro Max Sale ) उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट Mi.com और अमेजन से दोपहर 12 बजे ( Redmi Note 9 Pro Max Amazon Sale ) खरीद सकते हैं। बता दें कि शाओमी अगल महीने यानी अगस्त में Redmi Note 9 सीरीज के लिए MIUI 12 Update जारी करेगा।

Redmi Note 9 Pro Max Price, Offers

Redmi Note 9 Pro Max के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल को क्रमश: 16,499 रुपये , 17,999 रुये और 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। अगर ऑफर्स ( Redmi Note 9 Pro Max Offers ) की बात करें तो Redmi Note 9 Pro Max को खरीदने पर यूजर्स को Airtel 4G डबल डाटा का लाभ मिलेगा। इसमें 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड कॉल्स का लाभ भी मिलेगा। साथ ही फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं।

Redmi Note 9 Pro Max Specifications

इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए Triple Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है। स्पीड के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 पर रन करता है। इस फोन में NAVIC का स्पोर्ट दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते है। ये फोन Aurora Blue, Glacier white और Interstellar Black कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

24,999 रुपये की कीमत में डुअल सेल्फी कैमरे के साथ OnePlus Nord लॉन्च, 4 अगस्त को सेल

Redmi Note 9 Pro Max Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला f/1.89 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 5-मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा व चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi Note 9 Pro Max आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो