scriptRedmi 6A और Redmi 6 को मिला MIUI 10, ऐसे करें अपडेट | Redmi 6A and Redmi 6 Now Receiving MIUI 10 Global Stable ROM | Patrika News
मोबाइल

Redmi 6A और Redmi 6 को मिला MIUI 10, ऐसे करें अपडेट

Xiaomi Redmi 6A और Redmi 6 को MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। पिछले महीने MIUI 9 के साथ इन दोनों फोन को लॉन्च किया गया था।

Oct 01, 2018 / 03:56 pm

Pratima Tripathi

redmi

Redmi 6A और Redmi 6 को मिला MIUI 10 अपडेट

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi 6A और Redmi 6 को MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रॉम सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है। पिछले महीने MIUI 9 के साथ इन दोनों फोन को लॉन्च किया गया था। अगर आप अपडेट नोटिफिकेशन का इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो रिकवरी और फास्टबूट रॉम लिंक के जरिए इसे अपडेट कर सकते हैं। इसे अपडेट करने से पहले बैटरी 80 प्रतिशत चार्ज होना चाहिए। ध्यान रहे कि फोन अपडेट होने से पहले फोन में मौजूद डाटा का बैकअप ले लें।
यह भी पढ़ें

आधार नंबर को Paytm, बैंक अकाउंट और मोबाइल से चुटकियों में करें डिलीट, जाने पूरा प्रोसेस

Redmi 6 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,400 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,500 रुपये रखी गयी है। वहीं Redmi 6A के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,300 रुपये है।
Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 6 में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। फोन मीयूआई 9 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर कैमरे हैं, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उतारा जा रहा है। वहीं स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक के एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
Redmi 6A में 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है। इस फोन को 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया जा रहा है। इसके भी स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi 6A और Redmi 6 को मिला MIUI 10, ऐसे करें अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो