Redmi 10X Pro Camera
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi 10X Pro शानदार कैमरे से लैस होगा। इसका स्ट्रीमिंग कैमरा बिना ट्राइपॉड के वन-टच शॉट्स क्लिक कर पाएंगे। इतना ही नहीं, प्रोफेशनल इमेज क्लिक करने के लिए पैरामीटर्स और सेटिंग्स को अजस्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा फोन में स्टेबल फोटॉग्राफी और वीडियो के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया जाएगा। Redmi 10X Series के 5जी वेरिएंट को Blue, Gold, Violet और White में पेश किया जाएगा, जबकि 4जी वेरिएंट को Blue, Green और White कलर ऑप्शन के साथ बेचा जा सकता है।
Vodafone-Idea 399 रुपये व 599 रुपये वाले Prepaid Plan में नहीं मिलेगा Double Data
Redmi 10X Series Specifications
लीक खबरों की मानें, तो Redmi 10X सीरीज स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स होगा। इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनेल मेमोरी दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा और पावर के लिए 4,420mAh की बैटरी दी जाएगी। शाओमी इस स्मार्टफोन ड्यूल मोड 5G सपॉर्ट के साथ उतारने वाला है। इसके अलावा Redmi 10X सीरीज एंड्रॉयड आधारिक MIUI 12 पर रन करेगा और फोन में Snapdragon 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में भारत में एमआई10 5जी स्मार्टफोन पेश किया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गयी है।