माधव सेठ ने संकेत देते हुए कहा है कि MWC में रियलमी के साथ बने रहे। कंपनी भारत में कुछ बेहतर लॉन्च करने की तैयारी में है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो MWC 2020 में Realme X50 Pro वर्जन को पेश किया जा सकता है। वहीं, इस इवेंट में कंपनी स्नैपड्रैगन 865 आधारित 5G डिवाइस का ऐलान भी कर सकती है। इससे पहले माधव सेठ ने भारत में स्नैपड्रैगन 720जी एसओजी प्रोसेसर के साथ नया फोन लॉन्च करने की बात कही थी।
Realme X50 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरियंट में चीन में पेश किया है।
फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा है। इसमें सैमसंग GW1 सेंसर से लैस 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो Sony IMX 471 सेंसर के साथ है। पावर के लिए 4200mAh की बैटरी दी गयी है जो 30 वॉट की VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में 70 प्रतिशत बैटरी चार्ज होती है।