Mi CC9, Mi CC9e और Mi CC9 Meitu Custom Edition लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
Realme X स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.53 इंच का फुल HD + edge to edge एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैै। फोन की स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। यह कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा डेप्थ सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3765 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Realme X Lite स्पेसिफिकेशन और कैमरा
हैडसेट में 6.3 इंच का IPS LED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। फोन कलर ओएस पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है। इसके स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4045 एमएएच की बैटरी दी गई है।
चीन में Realme X को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: चीनी युआन 1,499 (करीब 15,300 रुपये) , 1,599 (करीब 16,300 रुपये) और 1,799 (करीब 18,400 रुपये) है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपये हो सकती है।