scriptRealme Narzo 10A की Flipkart पर दोपहर 12 बजे सेल, जानें ऑफर्स | Realme Narzo 10A Sale on Flipkart in India, Price, Offers | Patrika News
मोबाइल

Realme Narzo 10A की Flipkart पर दोपहर 12 बजे सेल, जानें ऑफर्स

Realme Narzo 10A की सेल आज
Flipkart और Realme India से खरीद सकते हैं फोन
फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Jun 12, 2020 / 10:17 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली। Realme Narzo 10A आज एक बार फिर सेल ( Realme Narzo 10A Sale ) के लिए लगाया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Realme Narzo 10A Flipkart Sale ) और Realme India की वेबसाइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। कंपनी ने Realme Narzo 10A को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत ( Realme Narzo 10A Price in India ) 8,499 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स ( Realme Narzo 10A Offers ) की बात करें तो Realme Narzo 10A का भुगतान Flipkart Axis Bank Credit से करने पर 5 फीसदी यानी 500 रुपये का सुपर कैशबैक मिलेगा।

Realme Narzo 10A Specifications

इस फोन में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720×1600 pixels)है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। फोन MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Blue और White कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Narzo 10A Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.8 lens के साथ 12-मेगापिक्सल, दूसरा व तीसरा कैमरा भी f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो और पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और a Micro-USB port दिया। बता दें कि इसके अलावा Realme Narzo 10 भी पेश किया गया है और इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme Narzo 10A की Flipkart पर दोपहर 12 बजे सेल, जानें ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो