scriptRealme C2 ओपन सेल में 30 जून तक उपलब्ध, खरीदने से पहले पढ़ें पूरे फीचर्स | Realme C2 now available in Open sale till june 30 | Patrika News
मोबाइल

Realme C2 ओपन सेल में 30 जून तक उपलब्ध, खरीदने से पहले पढ़ें पूरे फीचर्स

Realme C2 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल
एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है हैंडसेट

Jun 29, 2019 / 11:13 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Realme C2 को कल यानी 30 जून तक ओपन सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक कंपनी के ऑनलाइन साइट से फोन को खरीद सकते हैं। रियलमी सी 2 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन को डायमंड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

हर दिन कमा सकते हैं हजारों रुपये, बस करना होगा इन वेबसाइट्स को सर्च

स्पेसिफिकेशन

Realme C2 में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिज्योलूशन (720×1560 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Motorola One Vision और Samsung Galaxy M40 फीचर्स व कीमत के मामले में देंगे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Realme C2 में डुअल रियर कैमरा दिआ गया है। पहला अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी । अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme C2 ओपन सेल में 30 जून तक उपलब्ध, खरीदने से पहले पढ़ें पूरे फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो