script8000 से कम कीमत में Realme C11 भारत में लॉन्च, 22 जुलाई से शुरू होगी बिक्री | Realme C11 launched in India, Price, Features, Sale, Offers | Patrika News
मोबाइल

8000 से कम कीमत में Realme C11 भारत में लॉन्च, 22 जुलाई से शुरू होगी बिक्री

Realme C11 भारत में लॉन्च
मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद

Jul 14, 2020 / 02:13 pm

Pratima Tripathi

Realme C11 launched in India, Price, Features, Sale, Offers

Realme C11 launched in India, Price, Features, Sale, Offers

नई दिल्ली। रियलमी ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपना सस्ता स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी दमदार बैटरी दी गयी है। फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी गयी है और बिक्री के लिए इस फोन 22 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर पेश किया जाएगा। Realme C11 रिच ग्रीन व रिच ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।

Realme C11 स्पेसिफिकेशन्स

Realme C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर करेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

Realme C11 कैमरा

फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का लेंस और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है।

iPhone 11 से महंगा मिलेगा iPhone 12, जानिए कीमत व फीचर्स

गौरतलब है कि इससे पहले सी सीरीज के तहत Realme C3 को पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 फीसदी है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 2 मेगापिक्सल का लेंस मौजूद है। साथ ही यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 8000 से कम कीमत में Realme C11 भारत में लॉन्च, 22 जुलाई से शुरू होगी बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो