scriptRealme 6 सीरीज की Early Access Sale शुरू, महज 3,000 रुपये में खरीदें फोन | Realme 6 and Realme 6 Pro Early Access Sale, check price | Patrika News
मोबाइल

Realme 6 सीरीज की Early Access Sale शुरू, महज 3,000 रुपये में खरीदें फोन

Realme 6 सीरीज की अर्ली एक्सेस सेल शुरू
इस सेल में सिर्फ 3000 रुपये चुकाने होंगे
रियलमी 6 की डिलीवरी 11 मार्च से होगी शुरू

Mar 09, 2020 / 10:24 am

Pratima Tripathi

Realme 6 and Realme 6 Pro Early Access Sale, check price

Realme 6 and Realme 6 Pro Early Access Sale

नई दिल्ली: कंपनी ने Realme 6 सीरीज के लिए अर्ली एक्सेस सेल का आयोजन किया है। इसकी जानकारी रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि 10 मार्च से पहले फोन को इच्छुक ग्राहक खरीद सकते हैं। इसके लिए 3,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी। इसके बाद फोन की खरीदारी के समय आपको बची राशि ही जमा करनी है। एक बार पूरा पेमेंट कर देने के तीन दिन के भीतर फोन डिलीवरी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि इस फोन को 5 मार्च को लॉन्च किया गया था। रियलमी 6 की बिक्री 11 मार्च और रियलमी 6 प्रो की पहली सेल 13 मार्च को आयोजित की जाएगी।

https://twitter.com/hashtag/realme6series?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Realme 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Realme 6 Pro के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये, 6GB RAM व 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। हैंडसेट को Lightning Blue और Lightning Orange कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। स्मार्टफोन में 6.6-inch full-HD+ डिस्प्ले है और फोन Android 10 पर रन करता है। इसमें octa-core Snapdragon 720G SoC का इस्तेमाल है। रियर में 64+8+12+2 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 16+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर के लिए पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी है जो 30W VOOC फ्लैश फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Realme 6 फीचर्स

रियलमी 6 में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मॉडल है। तीनों की कीमत क्रमश: 12,999 रुपये, 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है। फोन Android 10 पर रन करता है और इस में 6.5-inch full-HD+ अल्ट्रा डिस्प्ले है। स्पीड के लिए octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल किया गया है। रियर में 64+8+2+2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 16- मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,300mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme 6 सीरीज की Early Access Sale शुरू, महज 3,000 रुपये में खरीदें फोन

ट्रेंडिंग वीडियो