बता दें कि Realme 2 के लॉन्चिंग के दौरान ही CEO ने यह साथ संकेत दे दिया है कि इस हैंडसेट की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी। फिलहाल फोन से जुड़ी पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन माना जा रहा है कि Realme 2 प्रोसेसर से ऊपर वर्जन का प्रोसेसर हो सकता है और 128GB या 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन को भी Flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उतारा जाएगा।हालांकि फोन को कब सेल में लगाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि अगस्त में लॉन्च हुए Realme 2 में 6.2-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। हैंडसेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। इस डिवाइस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 32GB स्टोरेज के साथ 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में पावर के लिए 4,320mAh की बैटरी दी गई है और फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड ColorOS यूआई पर काम करता है।