UBG Mobile 0.18.0 Update की खासियत
अगर आप भी PUBG Mobile लवर है तो PUBG Mobile Latest Update को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करके 24 अप्रैल को अपडेट कर सकते हैं। इस नए अपडेट का पूरा साइज 2GB है। बता दें कि नया अपडेट डाउनलोड और इंस्टाल करने पर प्लेयर्स को रिवार्ड प्वाइंट्स और नए वीपन्स भी मिलेंगे।
OnePlus 8 Series आते ही OnePlus 7T Pro की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती
बता दें कि Miramar 1.0 का अपग्रेट वर्जन PUBG Miramar 2.0 है। इसमें एक नया रेसिंग मैप, गोल्डन मिराडो, वेंडिंग मशीन और वाटर सिटी मिल सकता है। इस नए अपडेट को PubG Safety Scramble Mode कहा जा रहा है और इससे पहले बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया जा सकता है। फिलहाल PUBG Mobile Latest Update को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है।