script24 अप्रैल को PUBG Mobile 0.18.0 Update होगा रोल आउट, जानें इसकी खासियत | PUBG Mobile 0.18.0 Update with Lots of Mode | Patrika News
मोबाइल

24 अप्रैल को PUBG Mobile 0.18.0 Update होगा रोल आउट, जानें इसकी खासियत

24 अप्रैल को PUBG Mobile 0.18.0 Update होगा जारी
PUBG Mobile Update के बाद प्लेयर्स नया Miramar 2.0 मैप एक्सेस कर सकेंगे
जल्द Android और iOS यूजर्स के लिए होगा रोल आउट

Apr 21, 2020 / 03:28 pm

Pratima Tripathi

PUBG Mobile 0.18.0 Update with Lots of Mode

PUBG Mobile 0.18.0 Update with Lots of Mode

नई दिल्ली: दुनियाभर में पॉपुलर PUBG Mobile गेम के लिए 24 अप्रैल को 0.18.0 Update जारी किया जाएगा। UBG Mobile 0.18.0 Update के आने के बाद प्लेयर्स नया Miramar 2.0 मैप एक्सेस कर सकेंगे। इस नए अपडेट को Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके अलावा सेफ्टी स्क्रैम्बल मोड समेत कई नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।

UBG Mobile 0.18.0 Update की खासियत

अगर आप भी PUBG Mobile लवर है तो PUBG Mobile Latest Update को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड करके 24 अप्रैल को अपडेट कर सकते हैं। इस नए अपडेट का पूरा साइज 2GB है। बता दें कि नया अपडेट डाउनलोड और इंस्टाल करने पर प्लेयर्स को रिवार्ड प्वाइंट्स और नए वीपन्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

OnePlus 8 Series आते ही OnePlus 7T Pro की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती

बता दें कि Miramar 1.0 का अपग्रेट वर्जन PUBG Miramar 2.0 है। इसमें एक नया रेसिंग मैप, गोल्डन मिराडो, वेंडिंग मशीन और वाटर सिटी मिल सकता है। इस नए अपडेट को PubG Safety Scramble Mode कहा जा रहा है और इससे पहले बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किया जा सकता है। फिलहाल PUBG Mobile Latest Update को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 24 अप्रैल को PUBG Mobile 0.18.0 Update होगा रोल आउट, जानें इसकी खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो