Poco X4 Pro 5G में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप:
कंपनी के टीजर को देखने से पता चला है कि पोको एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस है, हालांकि अन्य सेंसर्स और फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें: Smartphone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन्स ने कर दिया है परेशान, ऐसे करें ब्लॉक
Poco X4 Pro 5G की संभावित कीमत:
पोको ने अभी तक एक्स 4 प्रो स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस फोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर Block करने वाले यूजर को भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये सीक्रेट ट्रिक
Poco X4 Pro 5G के संभावित फीचर्स:
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है, लेकिन फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
पोको एक्स 4 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।