scriptPoco M4 Pro ने भारत में दी दस्तक, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी से है लैस, शुरुआती कीमत 15000 रुपये से कम | Poco M4 Pro launched in India starting price rs 14999 | Patrika News
मोबाइल

Poco M4 Pro ने भारत में दी दस्तक, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी से है लैस, शुरुआती कीमत 15000 रुपये से कम

Poco M4 Pro स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। इस फोन में 4000 एमएएच से ज्यादा की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही हैंडसेट में एंड्रॉइड 11 के साथ एमोलेड स्क्रीन और मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर मिलेगा।

Mar 01, 2022 / 09:44 am

Ajay Verma

poco_m4_pro.jpg

Poco M4 Pro

पोको एम4 प्रो (Poco M4 Pro) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इससे पहले हैंडसेट को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था। पोको एम4 प्रो की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो जी96 चिपसेट और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एमोलेड स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 61 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।


Poco M4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स :- पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन में डुअल-नैनो सिम कार्ड स्लॉट है। यह फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी96 एसओसी और 8 जीबी की रैम दी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 के साथ आता है। यह तकनीक डिवाइस को जल्दी गर्म नहीं होने देती है। इस फोन की रैम को भी 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 6000mAh की जंबो बैटरी वाले ये हैं धांसू Smartphones, शुरुआती कीमत 6,999 रुपये

पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

स्टोरेज और कनेक्टिविटी :- पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें स्टेरियो स्पीकर के सेटअप के साथ कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक समेत ई-कॉमपास, लाइट जैसे सेंसर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: iPhone SE 3 की कीमत लीक, एडवांस फीचर्स के साथ मार्च में हो सकता है लॉन्च

बैटरी :- पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी जीरो से 100 प्रतिशत तक केवल 61 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, इस हैंडसेट का वजन 179.5 ग्राम है।

Poco M4 Pro की कीमत :- कंपनी ने पोको एम4 प्रो स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है, जबकि इसका 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,499 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। इस फोन की सेल 7 मार्च से शुरू होगी और इसे कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Poco M4 Pro ने भारत में दी दस्तक, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी से है लैस, शुरुआती कीमत 15000 रुपये से कम

ट्रेंडिंग वीडियो