Oppo Watch Free के फीचर्स :
कंपनी अपनी अपकमिंग ओप्पो वॉच फ्री में 1.64 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है। इसका रिजॉल्यूशन 280×456 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 326पीपीआई होगी। इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड समेत हार्ट-रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर करने की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा वॉच स्लीप और मेंसुरेशन साइकल ट्रैक करेगी। इतना ही नहीं स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फेस भी मिलेंगे।
ओप्पो वॉच फ्री में एक ई-स्पोर्ट्स मोड होगा, जो गेम खेलते समय स्मार्टफोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को स्मार्ट वियरेबल में ट्रांसफर कर देगा। इसके अलावा वॉच में नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बैटरी और अन्य फीचर्स :
ओप्पो वॉच फ्री ब्लूटूथ वर्जन 5 के साथ आएगी। इसको 5एटीएम की रेटिंग मिलेगी। इसका मतलब है कि यह वॉच वाटर प्रूफ होगी। इसमें सिक्स-एक्सेस जैसे सेंसर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा वॉच में 230mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देगी। वहीं, वॉच का वजन 32.6 ग्राम होगा।
कीमत की बात करें तो लगभग सभी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ओप्पो वॉच फ्री की कीमत 5000 से 10,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर में पेश किया जा सकता है।
याद दिला दें कि ओप्पो वॉच फ्री को चीन में 549 चीनी युआन (लगभग 6,200 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। डिवाइस के NFC वर्जन की कीमत 599 चीनी युआन (लगभग 6,800 रुपये) रखी गई है। यह वॉच चीनी स्मार्टफोन बाजार में क्विक सैंड गोल्ड और साइलेंट नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।