अब Youtube म्यूजिक विडियोज पर ऑर्गेनिक प्लेज के व्यूज के आधार पर रैंक मिलेगा
Oppo Reno Aceरिपोर्ट की माने तो इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855प्लस चिपसेट होगा। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। साथ ही यह 5जी को सपोर्ट करेगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी।
मात्र 4 मिनट में ही बिक गए 64MP कैमरा वाले Realme XT के सारे यूनिट्स, दूसरी सेल 30 सितंबर को
Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2Fबता दें कंपनी ने पिछले महीने ही भारत में Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। इनमें से Reno 2Z को एक बार सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, Reno 2 की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि इनमें से Reno 2F को नवंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। Reno 2 और Reno 2Z को ग्राहक क्रमश: 36,990 और 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वॉर्ड कैमरा सेटअप, सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।