Oppo Reno 2Z को नो ईएमआई कॉस्ट के तहत खरीद सकते हैं। वहीं HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio ग्राहकों को 100 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये
इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 2Z के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।