scriptOppo R17 Pro 1 दिसंबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध | Oppo R17 Pro will be available for pre-order in India from December 1 | Patrika News
मोबाइल

Oppo R17 Pro 1 दिसंबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध

इस स्मार्टफोन को 1 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Nov 28, 2018 / 04:50 pm

Vishal Upadhayay

oppo

Oppo R17 Pro 1 दिसंबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध

नई दिल्ली: हाल ही में Oppo ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी थी कि भारत में oppo r17 pro को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को इसी साल अगस्त में सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। बता दें यह कंपनी के R सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसे भारत में पेश किया जा रहा है। वहीं, इस स्मार्टफोन को 1 दिसंबर से प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

धाकड़ सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme U1, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

यह भी पढ़ें

इस प्रोसेसर की बदौलत बेहद ख़ास है Realme U1, मिड रेंज स्मार्टफोन्स की कर देगा छुट्टी

Oppo R17 Pro स्पेसिफिकेशंस

इस हैंडसेट में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19.5:9 है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 SoC पर आधारित है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए फोन में 3,700एमएएच की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें

WhatsApp के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

यह भी पढ़ें

हर महीने लाखों रुपये अकाउंट में भेजेगी ये वेबसाइट, बस लॉगइन करें और हो जाएं टेंशन फ्री

Oppo R17 Pro कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर अपर्चर f/1.5 के साथ दिया गया है, दूसरा 20-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा और तीसरा 3D TOF डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूल सिम-कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 4G LTE के साथ VoLTE दिया गया है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Oppo R17 Pro 1 दिसंबर से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो