oppo r17 pro स्पेसिफिकेशंस इस हैंडसेट में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 19.5:9 है। डिवाइस एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 710 SoC पर आधारित है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए फोन में 3,700एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Oppo R17 Pro कैमरा फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल सेंसर अपर्चर f/1.5 के साथ दिया गया है, दूसरा 20-मेगापिक्सल सेंसर कैमरा और तीसरा 3D TOF डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में यूल सिम-कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और 4G LTE के साथ VoLTE दिया गया है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।