Oppo A12 की price
इंडोनेशिया में Oppo A12 को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत IDR 2,499,000 (लगभग 12,300 रुपये) रखी गयी है। वहीं Oppo की वेबसाइट पर इस फोन को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में देखा गया है। हालांकि इस वेरिएंट को अभी तक उतारा नहीं गया है। वहीं ग्राहक फोन को दो कलर वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें ब्लैक और ब्लू कलर शामिल हैं।
19 रुपये के शुरुआती कीमत वाले Airtel के 5 Best Plan, मिलेंगे ये बेनिफिट्स
Oppo A12 के specifications
इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (720×1,520 पिक्सल) है और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। स्क्रिन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। Oppo A12 डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ताकि फोन को बेहतर बनाया जा सके। स्टोरेज को एसडी कार्ड के मदद से 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Oppo A12 का कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Oppo A12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13-मेगापिक्सल का कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 के साथ है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर एफ/2.4 के साथ है। बता दें कि फ्रंट कैमरा इंन डिस्प्ले है। फोन में पावर के लिए 4,320 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए12 में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस दिया गया है।