Oppo Find X2 Pro Lamborghini Edition स्पेसिफिकेशन्स
फोन के Lamborghini Edition का डिजाइन बेहद ही खास है जो कि Aventador SVJ Roadster से इंस्पायर्ड है। ये हैंडसेट कार्बन फिनिश से बना है और ब्लैक कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन के बैक पैनल के नीचे की ओर Automobili Lamborghini का लोगो दिया गया है। वहीं कंपनी ने फोन के साथ एक स्पेशल डिजाइन बॉक्स दिया है। फोन के साथ SuperVOOC 2.0 कार चार्जर मौजूद है। इसके अलावा वायरलैस ईयरफोन भी ग्राहकों को दिया जाएगा।
BSNL का शानदार ऑफर, यूजर्स के लिए पेश किया Multiple Recharge Facility
इस स्मार्टफोन को 6.7 इंच की QHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3168 pixels है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल बैक कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल, दूसरा 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर Sony IMX586 क्वार्ड बायर सेंसर और तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5x ऑप्टिकल जूम, 10x हाइब्रिड जूम और 60x डिजिटल जूम के साथ 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बता दें कि पिछले महीने भारत में Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro को पेश किया गया था। Oppo Find X2 स्मार्टफोन को 6.7 इंच की QHD+ AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ उतारा गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440 x 3168 pixels है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। Oppo Find X2 में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 64,990 रुपये है। पावर के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी गयी है जो 65W सुपर VOOC 2.0 फ्लैश चार्ज के साथ आता है।