Oppo F11 और Oppo F11 Pro कीमत कंपनी ने Oppo F11 को केवल एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, Oppo F11 Pro को भी सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 24,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और इसकी पहली बिक्री 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को थंडर ब्लैक और अरॉरा ग्रीन में पेश किया गया है। यह ट्रिपल-कलर ग्रेडियंट के साथ आता है।
Oppo F11 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन कलर ओएस 6 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वापर के लिए फोन में 4020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। यह फोन डबल ग्रेडियंट कलर में आएगा।
Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस स्मार्टफोन में भी 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, यह डिवाइस भी कलर ओएस 6 यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक हिलियो P70 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।