script40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo Ace 2 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स | Oppo Ace 2 Launched with 40w Wireless Charging, Price, Features | Patrika News
मोबाइल

40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo Ace 2 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Oppo Ace 2 स्मार्टफोन लॉन्च
स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल
फोन 40 वॉट एयर वूक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है

Apr 14, 2020 / 10:08 am

Pratima Tripathi

Oppo Ace 2 Launched with 40w Wireless Charging, Price, Features

Oppo Ace 2 launched

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने अपना पहला वायरलेस चार्जिंग स्मार्टफोन Oppo Ace 2 लॉन्च कर दिया है। ओप्पो स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फिलहाल फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है।

Oppo Ace 2 Specifications

Oppo Ace 2 स्मार्टफोन में 6.55-इंच की 1080p OLED स्क्रिन है जो 90Hz Refresh Rate के साथ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है।

Oppo Ace 2 Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का पहला कैमरा, दूसरा 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2-2 मेगापिक्सल का माइक्रो और डेप्थ सेंसर है। फिलहाल फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।

Oppo Ace 2 Battery and Other Features

पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 65 वॉट सुपरवूक 2.0 फ्लैश चार्ज को और 40 वॉट एयर वूक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, 5जी SA/NSA और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं फोन में सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo Ace 2 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो