scriptSnapdragon 665 SoC और 5000mAh Battery के साथ Oppo A72 लॉन्च | Oppo A72 Launch with Snapdragon 665 SoC, 500mAh Battery | Patrika News
मोबाइल

Snapdragon 665 SoC और 5000mAh Battery के साथ Oppo A72 लॉन्च

Oppo A72 Smartphone लॉन्च
फोन में Snapdragon 665 SoC का इस्तेमाल
पावर के लिए 5000mAh की Battery मौजूद है

Apr 22, 2020 / 12:17 pm

Pratima Tripathi

Oppo A72 Launch with Snapdragon 665 SoC, 500mAh Battery

Oppo A72 Launch with Snapdragon 665 SoC, 500mAh Battery

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने OPPO A52, Oppo A92s और Oppo A12 के बाद अब बाजार में Oppo A72 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही फोन को देश के अन्य हिस्सों में भी उतारा जाएगा। फिलहाल कंपनी की ओर से कीमत और सेल की उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Oppo A72 के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo A72 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। फोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर (Snapdragon 665 SoC) का इस्तेमाल किया गया है और फोन Android 10 Based ColorOS 7.1 पर रन करता है। कंपनी ने फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा है जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी शामिल है। जरूरत पड़े पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

Motorola Edge+ और Motorola Edge आज होंगे लॉन्च, 108MP Camera से हो सकता है लैस

Oppo A72 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo A72 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्र्टा वाइड लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी ( 5000mAh Battery) दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Snapdragon 665 SoC और 5000mAh Battery के साथ Oppo A72 लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो