scriptOnePlus और Qualcomm भारत में जल्द ही शुरू करेगा अपना 5G ट्रायल | OnePlus and Qualcomm will launch their 5G trial soon in India | Patrika News
मोबाइल

OnePlus और Qualcomm भारत में जल्द ही शुरू करेगा अपना 5G ट्रायल

OnePlus ने इस इवेंट में यह जानकारी दी है कि कंपनी Qualcomm के साथ मिल कर भारत में 5G ट्रायल की प्लानिंग करना चाहती है।

Mar 01, 2019 / 04:03 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: साल 2019 पुरी तरह से 5G सर्विस के लिए टेक जगत में जाना जाएगा। ऐसा इस लिए क्योंकि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में 5G सर्विस के साथ कुछ कंपनियों ने अपना ही 5G स्मार्टफोन्स को भी पेश किया गया है। इस इवेंट में चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus को लेकर भी यह ख़बर सामने आई है कि कंपनी का अगला स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं OnePlus ने इस इवेंट में यह जानकारी दी है कि कंपनी Qualcomm के साथ मिल कर भारत में 5G ट्रायल की प्लानिंग करना चाहती है।
यह भी पढ़ें

Vodafone ने लॉन्च किया 129 रुपये का नया प्रीपेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

OnePlus के सीईओ पेटे लाउ का मानना यह है कि कंपनी Qualcomm के साथ मिल कर अपना बेस्ट 5G डिवाइस दुनिया के लिए उपलब्ध करा सकेगी। आपको बता दें OnePlus ने Qualcomm के साथ मिल कर अपना पहला 5G डिवाइस बनाने का काम किया है। OnePlus ने भारत में पिछले साल काफी ग्रोथ हासिल किया था। कंपनी के पिछले फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 6 को भारत का लीडिंग प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें

Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro खरीदने पर मिलेगा दो गुना फायदा, 2 दिन तक चलेगी स्मार्टफोन्स की बैटरी

मालूम हो पिछले साल OnePlus को लेकर ख़बर आई थी कि कंपनी जल्द ही अपने स्मार्ट टीवी को पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus इसी साल मई में अपने स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च करेगा। हालांकि लॉन्चिंग तारीख को लेकर अभी भी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 1 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के आस-पास टीवी को लॉन्च किया जाएगा। ताकी यूजर्स क्रिकेट का लुफत उठा सकें। स्मार्ट टीवी की बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया पर होगी। ऑनलाइन के अवाला OnePlus के टीवी की सेल क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑफलाइन स्टोर से भी की जाएगी।

Hindi News / Gadgets / Mobile / OnePlus और Qualcomm भारत में जल्द ही शुरू करेगा अपना 5G ट्रायल

ट्रेंडिंग वीडियो