OnePlus के सीईओ पेटे लाउ का मानना यह है कि कंपनी Qualcomm के साथ मिल कर अपना बेस्ट 5G डिवाइस दुनिया के लिए उपलब्ध करा सकेगी। आपको बता दें OnePlus ने Qualcomm के साथ मिल कर अपना पहला 5G डिवाइस बनाने का काम किया है। OnePlus ने भारत में पिछले साल काफी ग्रोथ हासिल किया था। कंपनी के पिछले फ्लैगशिप डिवाइस OnePlus 6 को भारत का लीडिंग प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन घोषित किया गया था।
मालूम हो पिछले साल OnePlus को लेकर ख़बर आई थी कि कंपनी जल्द ही अपने स्मार्ट टीवी को पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus इसी साल मई में अपने स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च करेगा। हालांकि लॉन्चिंग तारीख को लेकर अभी भी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि 1 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के आस-पास टीवी को लॉन्च किया जाएगा। ताकी यूजर्स क्रिकेट का लुफत उठा सकें। स्मार्ट टीवी की बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया पर होगी। ऑनलाइन के अवाला OnePlus के टीवी की सेल क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑफलाइन स्टोर से भी की जाएगी।