OnePlus 8 Pro Offers
वनप्लस 8 प्रो पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना होगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा कुछ बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर भी बिना ब्याज वाली ईएमआई का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ गी जियो यूजर्स को 6,000 रुपये का लाभ भी मिलेगा। हालांकि इसके लिए Jio के 349 रुपये वाले 40 प्रीपेड रीचार्ज करना होगा, जिसपर 150 रुपये की छूट मिलेगी।
OnePlus 8 Pro specs
इस फोन में 6.78 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें पंच-होल स्क्रीन 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
BSNL का सबसे सस्ता Plan लॉन्च, 365 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे कई बेनिफिट्स
Oneplus 8 Pro Camera
वनप्लस 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर, तीसरा 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और चौथा 5-मेगापिक्सल काकलर फिल्टर कैमरा दिया है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए फोन में 4,150 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही फोन में 3 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और IP68 की रेटिंग भी दी गयी है।