scriptकल OnePlus 8 सीरीज होगा लॉन्च, कलर-Price और Features आएं सामने, यहां देखें Live | OnePlus 8, 8 Pro will launch tommorow, Price, Color and Features | Patrika News
मोबाइल

कल OnePlus 8 सीरीज होगा लॉन्च, कलर-Price और Features आएं सामने, यहां देखें Live

Oneplus 8 और Oneplus 8 Pro कल होगा लॉन्च
Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल
Oneplus 8 सीरीज ग्लेशियर ग्रीन कलर वेरिएंट में किया जाएगा पेश

Apr 13, 2020 / 01:02 pm

Pratima Tripathi

OnePlus 8,  8 Pro will launch tommorow, Price, Color and Features

OnePlus 8 and Oneplus 8 Pro will launch tommorow

नई दिल्ली: OnePlus 8 Series स्मार्टफोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro कल यानी14 अप्रैल को आनलाइन लॉन्च किया जाएगा। काफी लंबे समय से इस फोन का इंतजार किया जा रहा है। अगर यूजर्स फोन की लॉन्चिंग को देखना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर फोन को लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों फोन 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। कंपनी के सीईओ Pete Lau ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर OnePlus 8 से जुड़ा एक टीजर शेयर किया है, जिसमें ये सीरीज ग्लेशियर ग्रीन कलर वेरिएंट में है।

https://twitter.com/hashtag/OnePlus8Series?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

OnePlus 8 Series की कीमत

इससे पहले फोन की कीमत सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 8 प्रो की कीमत यूरोप में EUR 919 (करीब 76,900 रुपये) होगी, जिसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,019 (करीब 84,400 रुपये) है। OnePlus 8 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 729 ( करीब 60,400 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 829 (करीब 68,700 रुपये) हो सकती है।

देश में पटियाला जैसी फिर न हो घटना, बिना Online जाएं कैसे मिलेगा Curfew Pass, जानिए

OnePlus 8 Pro के specifications

इस फोन में 6.78 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके अलावा स्पीड के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन को कंपनी 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ पेश करेगी। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें128 जीबी और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा। वनप्लस 8 प्रो में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। इसमें पहला व दूसरा 48 मेगापिक्सल का कैमरा, तीसरा 8 मेगापिक्सल का और चौथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। पावर के लिए फोन में 4,150 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही फोन में 3 वॉट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और IP68 की रेटिंग भी दी गयी है।

OnePlus 8 के specifications

OnePlus 8 में 6.55 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस फोन में भी OnePlus 8 Pro वाले प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी इसे भी दो रैम वेरिएंट में उतारेगी। हालांकि इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 16 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में पावर के लिए 4,300 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ होगा। ये फोन कोई आईपी रेटिंग के साथ नहीं आएगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / कल OnePlus 8 सीरीज होगा लॉन्च, कलर-Price और Features आएं सामने, यहां देखें Live

ट्रेंडिंग वीडियो