OnePlus 7T कीमत
OnePlus 7T के बेस मॉडल 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक फोन को ग्लेशियर ब्लू और फ्रोस्टेड सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं।
Jio, BSNL, Vodafone और Airtel में किसका सालाना प्लान है बेस्ट, पढ़ें लिस्ट
OnePlus 7T स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जो HDR10+ कलर्स सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS पर रन करता है। पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गयी है जो वार्प चार्ज 30T को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 160.94×74.44×8.13mm है और पूरा वजन 190 ग्राम का है।
OnePlus 7T कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला IMX586 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा वाइड एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।