Oppo F11 की आज सेल, Paytm मॉल से खरीदने पर 3,600 रुपये का मिलेगा कैशबैक
जानिए ऑफर
वनप्लस 7 प्रो अगर Reliance Digital या फिर My Jio स्टोर्स से OnePlus 7 Pro खरीदते हैं और SBI कार्ड से फोन का भुगतान करते हैं तो ग्राहकों 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं Reliance Digital की तरफ से 1,490 रुपये का हैडफोन भी फ्री मिलेगा। हालांकि इसका लाभ शुरुआत के 150 ग्राहकों को ही मिलेगा।
इसके अलावा Jio ग्राहकों को 299 रुपये वाले रिचार्ज पर 5,400 का कैशबैक मिलेगा, जो 150 रुपए के 36 वाउचर्स के तौर पर मिलेगा। इसका लाभ यूजर्स जियो ऐप के जरिए अगले 299 रुपये के रिचार्ज में ले सकते हैं। साथ ही यूजर्स को 3,900 रुपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट भी मिलेगा। जैसे जूम कार पर 2,000 रुपये, ईजमाई ट्रिप पर फ्लाइट बुक करने पर 1,550 रुपये और चुंबक पर 1,699 रुपये की खरीदारी 350 रुपये तक की छूट मिलेगी। यानि इस पूरे ऑफर के तहत कुल 13,790 रुपये का फायदा मिलेगा। इस ऑफर का लाभ नए व पुराने दोनों ग्राहक ले सकते हैं।
आपके हाथ के पंजे जीतना है ये AC, नहीं लगती बिजली, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज
कीमत
OnePlus 7 pro को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है। इस फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज को 57,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
OnePlus 7 Pro में 6.67-इंच का डिस्प्ले है और स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया। फोन Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।