खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम
वनप्लस 7 प्रो में 6.67-इंच का डिस्प्ले है और स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया। फोन Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 पर रन करता है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।
Mi Super Sale आज से शुरू, POCO F1 पर मिल रहा 6000 रुपये का डिस्काउंट
बता दें कि इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन Reliance Digital औक My Jio स्टोर्स पर भी बेचा जा रहा है। वहीं अगर OnePlus 7 Pro का भुगतान SBI कार्ड से करते हैं तो ग्राहकों 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं जियो की तरफ से यूजर्स को 9300 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। साथ ही 6 महीने के लिए नो ईएमआई कॉस्ट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि चीन में OnePlus 7 Pro ने 60 सेकेंड के अंदर करीब 10 अरब रुपये के स्मार्टफोन बेचे हैं। चीन के सबसे बड़े ई-टेलर जिंगडॉन्ग के मुताबिक, पूरे प्लैटफॉर्म पर अब तक का बेस्ट सेलिंग प्रॉडक्ट रहा है। इससे पहले अमेजन ने जानकारी देते हुए कहा था कि 7 दिनों में सबसे तेजी से बिकने वाला अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro है।