scriptOnePlus 6 यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा है ये नया अपडेट | OnePlus 6 gets OxygenOS 5.1.6 update | Patrika News
मोबाइल

OnePlus 6 यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा है ये नया अपडेट

OnePlus 6 हैंडसेट में नया अपडेट दिया जा रहा है जिसके जरिए यूज़र्स सेल्फी पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jun 11, 2018 / 02:54 pm

Vineeta Vashisth

oneplus 6

OnePlus 6 यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा है ये नया अपडेट

नई दिल्ली: OnePlus 6 को हाल में ही लॉन्च किया गया था। भारत मेें इस स्मार्टफोन के ताबड़-तोड़ ब्रिक्री के बाद इसे OnePlus का लोकप्रिय स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है। अब इस हैंडसेट में नया अपडेट दिया जा रहा है जिसके जरिए यूज़र्स सेल्फी पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑक्सिजनओएस 5.1.6 अपडेट भारत में 2-3 दिन में शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े: फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो खरीदें HTC के ये 2 Smartphone, आज से बिक्री होगी शुरू

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन और कैमरा

डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। वही 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ की है। साथ ही 6 जीबी और 8 जीबी रैम मौजूद है। OnePlus 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है और यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। साथ ही एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है।
यह भी पढ़े: 2018 में लॉन्च होने वाले iPhone में होंगे ये फीचर्स, जानें किस दिन होगा लॉन्च

स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7×75.4×7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / OnePlus 6 यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिल रहा है ये नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो