Redmi Go के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है और फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर रन करता है। इसमें 1 जीबी रैम दिया गया है और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए बैक में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। पावर के लिए Redmi Go में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन का पूरा वज़न 137 ग्राम है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए WIFI 802.11 बी/जी/एन, GPS/ A-GPS, माइक्रो UAC पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, 3.5MM का हेडफोन जैक और 4G VOLTE दिया गया है। Redmi Go की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गयी है।