LG रौलेबल स्मार्टफोन पर कर रहा काम, इसके डिस्प्ले को रोल करके फोन के अंदर ही फीट किया जा सकेगा
iPhone XS Max की बिक्री बंदहर बार कंपनी अपने नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के बाद पुराने डिवाइस की कीमत में कटौती करती है या उस मॉडल की बिक्री बंद कर देती है। ऐसा ही कंपनी ने इस बार भी किया है। लेकिन iPhone XS Max की बिक्री बंद करने के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मौजूद मॉडल्स की बिक्री होती रहेगी। वहीं, Apple Watch 5 के ऐलान के साथ ही Watch Series 3 की कीमत में कटौती कर दी गई है। अब Watch 3 के GPS वेरिएंट को 20,900 रुपये और GPS + Cellular को 29,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Flipkart The Big Billion Sale: इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 90% तक की छूट
iPhone XS Max स्पेसिफिकेशंस और कैमराइस आईफोन में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी ऐप्पल का लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैै। सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।