Nothing Phone 1 की संभावित कीमतें
Nothing Phone 1 तीन वेरियंट में आएगा। इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 397 डॉलर यानी करीब 31,300 रुपये होगी। वहीं इसके 8GB जीबी+256GB स्टोरेज की कीमत 419 डॉलर यानी करीब 33,000 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 456 डॉलर यानी करीब 35,900 रुपये होगी। जुलाई के आखिरी सप्ताह में Nothing Phone 1 की बिक्री शुरू होगी। Nothing Phone 1 की बिक्री Flipkart से होगी।
संभावित स्पेसिफिकेशन
इस फोन के फीचर्स को लेकर अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक 6.55 FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 कस्टमाइज्ड प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन Android 11 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा मिलेगा। यह फोन 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी और फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ मिलेगा। साथ ही, फोन में 2MP का एक मैक्रो कैमरा दिए जाने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।