Nokia X71 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD+ प्योर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:3:9 है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे जरूरत पड़ने पर 256GB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में तीन कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल स्नैपर है। वहीं फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में पावर के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4G VoLTE और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।