Nokia 9 Pureview के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की QHD+ pOLED Nokia PureDisPlay डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। ये स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस हैंडेसट को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा गया है।
Nokia 9 PureView को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसमें पावर लिए फोन 3,320 mAH की बैटरी दी गयी है, जो कि वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G और ड्यूल VoLTE, USB 3.1 Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, ड्यूल-बैंड Wifi AC, GPS और NFC जैसे फीचर्स दिए गये हैं। गौरतलब है कि यूजर्स को इस
हैंडसेट का काफी दिनों से इंतजार है। ऐसे में इसकी लॉचिंग की खबर यूजर्स को खुश करने वाली है।