नोकिया के इस स्मार्टफोन की जानकारी सबसे पहले लिक हुए बैक पिक्चर से मिलती है जिसमें इसके रियर पर मौजूद पांचों कैमरे एक गोला के आकार में लगे हुए हैं। Nokia 9 में पांचों कैमरो के साथ इसमें LED फ्लैश भी है। लीक रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्स के दो कैमरे और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फोन के रियर पर मौजूद 5वां कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके प्रोसेर को लेकर दो रिपोर्ट अलग-अलग जानकारी देती हैं जिसमें एक रिपोर्ट का कहना है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेर दिया जा सकता है। वहीं, दूसरे रिपोर्ट की माने तो इसे लेटेस्ट प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि नोकिया अपने इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज उपलब्ध कराएगी। पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।