Nokia 7 Plus का स्पेसिफिकेशंस अभी यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेज्यूलेशन (1080×2160 पिक्सल) है। साथ ही इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 7 Plus का कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/2.6 है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है।इस स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपये है।