script8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स | Nokia 2.3 launched in India Price Specifications details | Patrika News
मोबाइल

8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन Nokia 2.3 लॉन्च
8,199 रुपये है Nokia 2.3 की कीमत
फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Dec 19, 2019 / 10:53 am

Pratima Tripathi

Nokia 2.3 launched Price Specifications

Nokia 2.3 launched

नई दिल्ली: नोकिया ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन 27 दिसंबर से नोकिया इंडिया ई-शॉप, अधिकृत रिटेल स्टोर्स, क्रोमा, रिलायंस, संगीता, पूर्विका, बिग सी और मायजी पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Nokia 2.3 को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत 8,199 रुपये रखी गयी है। फोन को तीन कलर ऑप्शन चारकोल, स्यान और सैंड में पेश किया गया है।

Nokia 2.3 Offers

एक साल रिप्लेसमेंट गारंटी की बात करें तो अगले साल 31 मार्च तक नोकिया 2.3 खरीदने वाले ग्राहक अपने फोन में कोई हार्डवेयर प्रोब्लम और मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होने पर नोकिया मोबाइल केयर से नया फोन पाएंगे। इसके खरीदारों को एक्सेसरी और सॉफ्टवेयर के साथ 6 महीने की वारंटी मिलती है। इसके अलावा Nokia 2.3 खरीदने वाले जियो ग्राहकों को 7,200 रुपये का फायदा मिलेगा। इसके लिए 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रीचार्ज करना होगा। जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। ज़ूमकार की ओर से 2,000 रुपये डिस्काउंट मिलेगा और क्लियरट्रिप से 3,000 रुपये।

Nokia 2.3 specifications

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है औक आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 पर रन करता है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में जल्द ही एंड्रॉएड 10 का अपडेट मिलेगा। फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Nokia 2.3 के रियर में LED फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। जरूरत पड़ने पर फोन के स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB (v2.0), और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

ट्रेंडिंग वीडियो